रिकॉर्ड भाव से टूटा सोना, 300 रुपये सस्ता हुआ, चांदी 200 रुपये हुई महंगी
मुंबई- वैश्विक बाजारों में नरमी के बीच सोना 300 रुपये सस्ता होकर 63,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। बुधवार को इसने 63,500 रुपये का रिकॉर्ड स्तर बनाया था। हालांकि, चांदी 200 रुपये महंगी होकर 79,200 पर पहुंच गई। विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में मांग घटने और रिकॉर्ड कीमत के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई। सोना 2,040 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
उधर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन बृहस्पतिवार को बढ़त में रहा। दिन में यह 67,069 के आंकड़े को छू लिया। हालांकि, सितंबर में यह 67,927 तक गया था। अंत में 86.53 अंक बढ़कर यह 66,988.40 पर बंद हुआ। इसके 30 में से 17 शेयर बढ़त में और 13 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में अल्ट्राटेक, सनफार्मा, एयरटेल, महिंद्रा और विप्रो रहे। गिरने वालों में इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, रिलायंस और एशियन पेंट्स रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.55 अंक बढ़कर 20,133.15 पर बंद हुआ। इसके 50 में से 32 शेयर बढ़कर और 17 गिरकर बंद हुए। नेक्स्ट 50, मिडकैप और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी में रहे। इस दौरान निवेशकों की पूंजी 2.31 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 335.60 लाख करोड़ रुपये रही। नवंबर में अब तक यह 25.38 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।