सोर्स कोड के दुरुपयोग पर टीसीएस से अमेरिकी कंपनी ने मांगे 17.50 अरब
मुंबई- देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) को अमेरिका में झटका लगा है। अमेरिका की एक जूरी ने कंपनी को करीब 17.50 अरब रुपये का भुगतान करने को कहा है। टीसीएस पर आरोप है कि उसने सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म को बनाने के लिए अमेरिकी आईटी सर्विसेज कंपनी डीएक्ससी के सोर्स कोड का दुरुपयोग किया था।
जूरी ने कहा कि टीसीएस ने सीएससी के प्रोप्राइटरी प्लेटफॉर्म में सेंध लगाकर ट्रेड सीक्रेट को हासिल किया था। टीसीएस को अमेरिका में यह दूसरा झटका है। इससे पहले अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भी कंपनी को 14 करोड़ डॉलर का भुगतान करने को कहा था। इस मामले में कंपनी पर आरोप था कि उसने ऑथराइजेशन के बिना एपिक सिस्टम्स के वेब पोर्टल तक पहुंच बनाई थी।