आईफोन का उत्पादन दोगुना करेगी टाटा, देगी 13,000 लोगों को नौकरियां
मुंबई- टाटा ने एपल आईफोन का उत्पादन दोगुना करने का फैसला लिया है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स होसुर के प्लांट की क्षमता बढ़ाएगी। कंपनी लगभग 18 महीने में यह काम पूरा कर लेगी। इससे 13,000 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने हाल ही में विस्ट्रोन के कर्नाटक के कोलार जिले में प्लांट का अधिग्रहण किया था। होसुर युनिट पर 5000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। लगभग 500 एकड़ में फैले इस प्लांट में फिलहाल 15 हजार कर्मचारी काम करते हैं। एक से डेढ़ साल में प्लांट का विस्तार होने पर यहां कर्मचारियों की संख्या 28 हजार तक पहुंच सकती है।
सूत्रों के अनुसार, प्लांट का विस्तार के बाद एपल के कलपुर्जे बनेंगे। जरूरत पड़ने पर कंपनी अन्य उत्पादों के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती है। टाटा देश में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहती है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एपल, सैमसंग को पछाड़कर भारत सबसे ज्यादा स्मार्टफोन निर्यात करने वाली कंपनी बन चुकी है। कुल 1.2 करोड़ फोन निर्यात हुए जिसमें एपल का हिस्सा 49 फीसदी था।