इस शेयर ने निवेशकों को दिया 1,200 पर्सेंट का फायदा, 42 से 500 रुपये हुआ
मुंबई- गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने इन्वेस्टर्स को करीब 1,200 परसेंट रिटर्न दिया है। स्टील बनाने वाली इस कंपनी का शेयर 29 जून, 2020 को 42.2 रुपये पर बंद हुआ था और शुक्रवार को यह कारोबार के दौरान 544.40 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
शुक्रवार को यह शेयर 5.32 फीसदी तेजी के साथ 528.00 रुपये पर बंद हुआ। इस प्राइस पर इसका मार्केट कैप 7,441.90 करोड़ रुपये है। पिछले तीन साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1196% रिटर्न दिया है जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 84.51% तेजी आई है। पिछले एक साल में इसमें 113 फीसदी तेजी आई है जबकि इस साल यह 34.64 फीसदी उछल चुका है।
कंपनी का शेयर पांच दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। जानकारों का कहना है कि इसमें आगे तेजी के संकेत हैं और इसकी कीमत 513 रुपये तक जा सकती है। एसबीआई सिक्योरिटीज ने इसका लक्ष्य 577 रुपये रखा है। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 58.23 परसेंट की गिरावट के साथ 169.57 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 406.52 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की सेल्स भी 7.80% गिरकर 1342.27 करोड़ रुपये रही। मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की सेल्स 1455.89 करोड़ रुपये रही। मार्च तिमाही में कंपनी का एबिडा मार्जिन भी गिरकर 20.36 परसेंट रह गया जो एक साल पहले 27.62 परसेंट था।
अगर पूरे साल की बात करें तो मार्च, 2023 में खत्म वित्त वर्ष में कंपनी का फायदा 46.44% गिरकर 793.40 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1481.27 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इस दौरान कंपनी की सेल 7.89% बढ़कर 5857.10 करोड़ रुपये पहुंच गई। वित्तवर्ष 2022 में यह 5428.55 करोड़ रुपये रही थी। गोदावरी पावर एंड इस्पात के दो बिजनस हैं स्टील और इलेक्ट्रिसिटी। कंपनी आयरन एंड स्टील, पावर और माइनिंग सेक्टर में ऑपरेट करती है। घरेलू मार्केट के साथ-साथ कंपनी एक्सपोर्ट भी करती है।