इन 33 शेयरों ने निवेशकों को इस साल दिया जमकर फायदा, भर दी झोली 

मुंबई- घरेलू शेयर बाजार में कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी बीच 33 शेयर दलाल स्ट्रीट पर निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने में सफल रहे।  

इसका मतलब ये है कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक 33 शेयरों ने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया। इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स में 3.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। इसी अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले 33 शेयरों में अधिकतर स्टॉक मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी से आते हैं। 

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों की इस सूची में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन वाले शेयरों को ही शामिल किया गया है। 2023 में इन शेयरों ने रेमेडियम लाइफकेयर का शेयर पहले स्थान पर आता है। इस स्टॉक में इस साल में अब तक 2573 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। लिस्ट में आंध्र सीमेंट्स का स्टॉक दूसरे स्थान पर है। इस शेयर ने 1,392 फीसदी रिटर्न दिया।  

इसी तरह के एंड आर रेल इंजीनियरिंग के स्टॉक में 689 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सूर्यलता स्पाइनिंग मिल्स के शेयर में 310 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। जेआईटीएफ इन्फ्रा लॉजिस्टिक्स में 271 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 

इसी प्रकार जेआईटीएफ इन्फ्रालॉजिस्टिक्स में 271 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। EFC (I) में इस साल में अब तक 175 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट में अब तक 172 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। मास्टर ट्रस्ट के शेयर में 160 फीसदी और साकसॉफ्ट के शेयर में 160 फीसदी का उछाल देखने को मिला। 

इन 33 शेयरों में छह स्टॉक कैपिटल गुड्स सेक्टर हैं। इसी तरह छह शेयर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़े हुए हैं। इस अवधि में जहां लार्ज कैप आईटी स्टॉक का प्रदर्शन कमजोर रहा. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप टेक्नोलॉजी स्टॉक में बड़ी संख्या में निवेशकों ने रुचि दिखाई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *