श्री सीमेंट्स पर 230 अरब रुपये की कर चोरी का आरोप, शेयर जमकर पिटा 

मुंबई- सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट्स के शेयर में सोमवार को बड़ी गिरावट देखी गई। कंपनी के कथित तौर पर 23,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने की रिपोर्ट्स के बीच उसके शेयरों में यह गिरावट आई है। राजस्थान में श्री सीमेंट ग्रुप के ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सर्वे के बाद श्री सीमेंट लिमिटेड के शेयर कारोबार से दौरान 10 प्रतिशत से अधिक तक गिर गए थे। कंपनी के शेयर में यह गिरावट पिछले तीन वर्षों में सबसे अधिक है। 

रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग की तलाशी के बाद देश के सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। जयपुर की आयकर विभाग की टीम की श्री सीमेंट ग्रुप के 24 से ज्यादा कार्यालयों पर तलाशी कर रही है। श्री सीमेंट ने NSE और BSE को भी बताया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे अभी भी जारी है और कंपनी के अधिकारी आयकर विभाग का पूरा सहयोग कर रहे हैं। 

बता दें कि श्री सीमेंट के शेयर कारोबार के दौरान 10 प्रतिशत से अधिक तक लुढ़क गए थे, जो 23 मार्च, 2020 के बाद से सबसे अधिक है। हालांकि, बाद में कंपनी का शेयर कुछ हद तक उबरते हुए 5.59 प्रतिशत या 1,405.25 रुपये फिसलकर 23,740 पर बंद हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *