आईटीसी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर, मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये के पार 

मुंबई- इंडियन टोबैको कंपनी यानी ITC लिमिटेड कल 6 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार करने वाली भारत की 7वीं लिस्टेड कंपनी बन गई है। इस साल यानी 2023 में अब तक ITC के शेयरों में 48% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

कल ITC का शेयर 2.64% की तेजी के साथ 491.50 रुपए पर बंद हुआ है, यह इसका ऑल टाइम क्लोजिंग हाई है। वहीं कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर ने 493.70 रुपए का अपना नया ऑल टाइम रिकॉर्ड हाई भी बनाया है। 20 जुलाई को ITC के शेयर ने कारोबार के दौरान 493.70 रुपए का अपना नया ऑल टाइम रिकॉर्ड हाई बनाया। 

इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.13 लाख करोड़ रुपए का हो गया है। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 10% और 6 महीने में लगभग 45% बढ़ा है। वहीं पिछले एक साल की बात करें तो इसके शेयर में करीब 65% की तेजी देखने को मिली है। 

FMCG, सिगरेट से लेकर होटल और पेपर तक का कारोबार करने वाली कंपनी ITC लिमिटेड से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और इंफोसिस 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियां हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *