फिजिक्स वाला का बड़ा दांव, 500 करोड़ रुपये में खरीदा इस कंपनी में हिस्सा 

मुंबई- यूनीकॉर्न एडटेक फर्म फिजिक्स वाला ने केरल के एडटेक स्टार्टअप Xylem Learning में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। यह डील करीब 500 करोड़ रुपये में हुई है। बता दें कि फिजिक्स वाला प्रॉफिट में चल रही देश की एकमात्र एड-टेक कंपनी है। 

इस समझौते के साथ फिजिक्स वाला की नजर अब दक्षिण भारतीय बाजार पर है और कंपनी धीरे-धीरे इस क्षेत्र की तरफ अपना ध्यान बढ़ा रही हैं। पार्टनरशिप में तय हुई शर्तों के अनुसार फिजिक्स वाला आने वाले 3 सालों के दौरान दक्षिण भारतीय क्षेत्रों में अपने बिजनेस में वृद्धि करने के लिए 500 करोड़ रुपयों का इन्वेस्टमेंट करेगा। 

Xylem Learning के फाउंडर का नाम डॉ अनंत हैं और वह एक MBBS ग्रेजुएट हैं जिनकी उम्र सिर्फ 26 साल है। Xylem Learning प्रमुख रूप से टेस्ट की तैयारी करवाने के साथ-साथ NEET और JEE परीक्षाओं के लिए भी स्टूडेंट्स की तैयारी करवाता है। 

फिजिक्स वाला के को-फाउंडर और सीईओ अलख पांडेय ने कहा कि अगले तीन साल में हम जाइलम में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे दूसरे राज्यों में भी जाइलम के यूनीक मॉडल को अपनाएंगे। इसके लिए मजबूत टीम, कंटेंट डेवलपमेंट, टेक्निकल इनोवेशन, दूसरी कैटगरीज में विस्तार और हाइब्रिड सेंटर्स की जरूरत है। साथ ही हम साउथ में मर्जर एंड एक्विजिशन की गुंजाइश भी देखेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *