टाटा टेक का आईपीओ आएगा जल्द, जानिए कंपनी कितना जुटा सकती है रकम 

मुंबई- दलाल स्ट्रीट के निवेशक टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीस के इनिशियल पब्लिक ऑफर का काफी दिन से इंतजार कर रहे हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए इस साल 9 मार्च को SEBI के पास अपने दस्तावेज जमा कराये थे। 

मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीस का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। जबकि कंपनी के मौजूदा शेयरधारक टाटा मोटर्स, अल्फ़ा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-I अपनी हिस्सेदारी बेच देंगे। 

ऑटो प्रमुख टाटा मोटर्स की कंपनी में 74.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ओएफएस के तहत, टाटा टेक्नोलॉजीज की मूल कंपनी टाटा मोटर्स कंपनी में 8.11 करोड़ शेयर या 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच देगी। 

आईपीओ के आकार का अभी खुलासा नहीं किया गया है। इश्यू प्राइस का भी खुलासा नहीं किया गया है। टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ के संभावित आकार को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई। रिपोर्ट्स की माने तो टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ का आकार 3800-4000 करोड़ रुपये हो सकता है। 

कंपनी के आईपीओ की प्रतीक्षा एनालिस्ट्स, दलाल स्ट्रीट के बड़े निवेशकों के साथ-साथ खुदरा इंवेस्टर्स भी कर रहे हैं। बाजार से जुड़े सभी लोग जानना चाहते है कि कंपनी का IPO कबतक आएगा। एनालिस्ट्स मानते हैं कि कंपनी का आईपीओ अगले पांच से छह महीने में आ सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *