मई में सौदों में 87 फीसदी की कमी, इस साल 19.3 अरब डॉलर की डील
मुंबई। सौदों की गतिविधियां मई में 87 फीसदी गिरकर 4.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। वॉल्यूम के लिहाज से कुल सौदा 45 फीसदी घटकर 106 रह गया है। मई, 2022 में 31.5 अरब डॉलर के सौदे हुए थे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, विलय एवं अधिग्रहण के सौदों के मूल्य में 98 फीसदी की कमी आई है। कुल 22 सौदे हुए हैं जिनका मूल्य 67.5 करोड़ डॉलर रहा है। घरेलू वॉल्यूम तीन महीने के निचले स्तर 20 सौदों पर पहुंच गया है। प्राइवेट इक्विटी के सौदे का मूल्य 45 फीसदी और वॉल्यूम 44 फीसदी घटा है।
स्टार्टअप्स में एंटरप्राइज़ एप्लिकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में बढ़ी हुई गतिविधि देखी गई। फिनटेक और रिटेल सेगमेंट का सामूहिक रूप से वॉल्यूम में 67 प्रतिशत योगदान रहा। बी2बी स्टार्टअप्स को कुल फंडिंग में 52 फीसदी हिस्सा मिला जो 9.6 करोड़ डॉलर रहा।
रियल एस्टेट क्षेत्र में भी केवल चार सौदे होने के बावजूद सौदे का मूल्य बढ़कर 1.4 अरब डॉलर हो गया। वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण इस साल अब तक सौदों का मूल्य 80 फीसदी घटकर 19.3 अरब डॉलर रह गया। निवेशक अनिश्चित माहौल में पूंजी लगाने में झिझक रहे थे। वॉल्यूम में 46 फीसदी की गिरावट आई। इस साल अब तक बिलियन-डॉलर श्रेणी में केवल तीन सौदे और 10 करोड़ डॉलर से ऊपर के 34 सौदे हुए।