चीन, पाक सहित पड़ोसी देशों से एफडीआई के 50 प्रस्ताव मंजूरी के लिए लंबित
मुंबई- पड़ोसी देशों से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 40-50 प्रस्ताव मंजूरी के लिए लंबित पड़े हैं। इनमें चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, भूटान और अफगानिस्तान हैं।
सरकारी सूत्रों ने कहा, इन देशों को भारत में किसी भी क्षेत्र में निवेश के लिए सरकार से मंजूरी लेनी होगी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के पास ये प्रस्ताव लंबित हैं। इन प्रस्तावों पर अभी तक कोई विचार शुरू भी नहीं हो पाया है। हालांकि, इन देशों से एफडीआई पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इन प्रस्तावों को तीन माह में क्लियर करने की बात कही थी, पर अब सात महीने बीत गए हैं। चीन की सबसे बड़ी वाहन निर्माता एसएआईसी मोटर कॉर्प के स्वामित्व वाली एमजी मोटर अपनी मुख्य कंपनी से पैसा जुटाने के लिए लगभग दो वर्षों से सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है। अब यह दूसरे विकल्प की तलाश में है। उपरोक्त देशों में सबसे अधिक एफडीआई भारत को चीन से मिला है जो तीन वर्षों में 2.5 अरब डॉलर रहा है।