फ्लिपकार्ट इस बार 4,500 वरिष्ठ कर्मचारियों का नहीं बढ़ाएगी वेतन
नई दिल्ली- ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वह शीर्ष 30 फीसदी कर्मचारियों के वेतन में इस बार कोई वृद्धि नहीं करेगी। कंपनी के इस निर्णय से करीब 4,500 कर्मचारियों पर असर पड़ने की उम्मीद है। कर्मचारियों को एक ई-मेल के जरिये इसकी जानकारी दी गई। फ्लिपकार्ट ने कहा कि वो वरिष्ठ कर्मचारी जो ग्रेड 10 और उससे ऊपर के स्तर पर हैं, उन्हें कोई बढ़ोतरी नहीं मिलेगी। ग्रेड 10 और उससे ऊपर की भूमिकाओं में मैनेजर और उपाध्यक्ष जैसे लोग शामिल होते हैं।
हालांकि कंपनी ने कहा है कि कर्मचारियों के लिए योजना के अनुसार बोनस भुगतान जारी करेगी। कंपनी का सालाना असेसमेंट पूरा हो चुका है और वेतन वृद्धि एक अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा है कि मौजूदा व्यापक आर्थिक स्थिति को देखते हुए हम अपने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिए हैं।

