अब सिंगापुर से यूपीआई के जरिये भारत भेज सकते हैं पैसा
नई दिल्ली। अब सिंगापुर से भी भारत यूपीआई के जरिये पैसा भेजा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री मंगलवार को इसे लॉन्च करेंगे। यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ के जरिये पैसे को ट्रांसफर किया जा सकता है।
इन दोनों को एक में लिंक किया गया है। इससे दोनों देशों में पैसा भेजने में आसानी होगी और जल्दी भी होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इससे कम कीमत में सिंगाुपर से भारत और भारत से सिंगापुर पैसा भेजा जा सकता है। खासकर प्रवासी कामगारों के लिए यह लाभकारी होगा।