भारत छोड़ रहे लोगों की ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं- डॉ. नागेश्वरन  

मुंबई- हाल में जिन भारतीयों के भारत छोड़ने की खबरें आ रही हैं, उनकी ज्यादा चिंता करने की हमें जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके कई कारण हो सकते हैं। जिन्होंने पासपोर्ट सरेंडर किया है, हो सकता है वे पहले से ही बाहर रह रहे हों। इसका मलतब यह नहीं है कि वे भारत में रह रहे थे और भारत छोड़ कर चले गए। वे विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिक हो सकते हैं और किन्हीं वजहों से उन्होंने शायद विदेशी नागरिकता लेने का फैसला किया हो। 

केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी अनंत नागेश्वरन ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा, इसका टैक्स से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि भले ही आप एक विदेशी नागरिक हैं, यदि आप भारत में रह रहे हैं और भारत में कमाई कर रहे हैं, तो आपको टैक्स तो देना ही पड़ेगा। 

नागेश्वरन ने कहा, नागरिकता बदल कर आप टैक्स देने से कैसे बच सकते हैं। अगर कोई अपनी नागरिकता बदलकर पूरी तरह से एक नए स्थान पर रहना शुरू करता है तो दूसरी बात है। उदाहरण के लिए मान लें कि आपके पास भारतीय पासपोर्ट हो और आप सिंगापुर जाते हैं और वहां नौकरी करते हैं। आप वहीं रहते हैं लेकिन फिर भी आप भारतीय पासपोर्ट धारक हैं। लेकिन सिंगापुर में भी टैक्स का भुगतान करेंगे क्योंकि आप वहाँ कमाई कर रहे हैं।  

मान लीजिए कि आप 10 या 15 दिन के लिए अपने माता-पिता या बहन से मिलने के लिए भारत आते हैं और फिर आप छुट्टियां बिताकर वापस चले जाते हैं। तो भी आप सिंगापुर में टैक्स का भुगतान करेंगे। मतलब यह कि आपका पासपोर्ट आपके टैक्सेशन का आधार नहीं है, आप जहां रहते हैं और कमाई करते हैं, वह टैक्स का आधार है। 

मुझे नहीं लगता कि हमें इन चीजों के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए। क्योंकि आंकड़ों को देखें तो हिस्सा बहुत छोटा है और उनमें से बहुत से आज भी भारत से अपना नाता रखते हैं। उनके बुजुर्ग माता-पिता, दादा -दादी, भाई-बहन सब वहीं रहते हैं। हमारे लिए खुशी की बात है कि भारत को 2022 में विदेशों से 100 अरब डॉलर का रेमिटेंस प्राप्त हुआ। इसलिए हमें इसे 2-वे ट्रैफिक के रूप में देखने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि हमें इसे लेकर बेवजह चिंता करनी चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *