पिछले साल एनएफओ से जुटाए गए 62,000 करोड़, 38 फीसदी की आई कमी 

मुंबई- म्यूचुअल फंड हाउसों ने 2022 में नए फंड ऑफर (एनएफओ) से कुल 62,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 2021 में जुटाई गई 99,704 करोड़ रुपये की तुलना में यह 38 फीसदी कम है। हालांकि, पिछले साल कुल 228 एनएफओ लॉन्च किए गए जबकि 2021 में 140 एनएफओ ही लॉन्च किए गए थे। 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल फंड प्रबंधकों ने पैसिव और फिक्स्ड इनकम उत्पादों पर फोकस किया था। इस दौरान 2021 की तुलना में दोगुना फिक्स्ड इनकम उत्पाद लॉन्च किए गए थे। कुल 179 ओपन एंडेड फंड और 49 क्लोज एंडड फंड पेश किए गए। 

इसके पहले 2020 में कुल 81 नई योजनाएं लॉन्च की गई थीं। इन्होंने 53,703 करोड़ रुपये जुटाए थे। विश्लेषकों का कहना है कि 2022 में निवेशकों को 9 फीसदी से कम फायदा मिला है। महंगाई और ब्याज दरों में वृद्धि, भू-राजनीतिक तनाव और अन्य वजहों से निवेशकों ने सतर्कता भरा रुख अपनाया। 

आंकड़ों के अनुसार, 2022 में सर्वाधिक 84 एनएफओ इंडेक्स फंड सेगमेंट में पेश हुए और इन्होंने 11,235 करोड़ रुपये जुटाए। फिक्स्ड इनकम में 49 एनएफओ ने 12,467 करोड़ रुपये जुटाए जबकि 39 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) ने 3,405 करोड़ रुपये जुटाए थे। इक्विटी कैटेगरी में 27 और हाइब्रिड में पांच एनएफओ लॉन्च किए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *