एसआईपी का रिकॉर्ड, नवंबर में 13,306 करोड़ आए, रिटेल फोलियो 11 लाख बढ़ा
मुंबई- म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में निवेशकों का विश्वास बना हुआ है। नवंबर में इसने 13,306 करोड़ रुपये मासिक निवेश का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। अक्तूबर में यह 13,041 करोड़ रुपये था। इस साल मई से अब तक हर महीने एसआईपी के जरिये 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आ रहा है। इससे चालू वित्त वर्ष के पहले 8 माह में कुल निवेश 87,275 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष में कुल 1.24 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था।
हालांकि, शेयर बाजार की तेजी में निवेशकों ने मुनाफा वसूली की है। इसका सीधा असर म्यूचुअल फंड पर दिखा है। नवंबर में इक्विटी फंड में निवेश 76 फीसदी घटकर 2,258 करोड़ रुपये रह गया। अक्तूबर में यह 9,390 करोड़ रुपये था। इक्विटी फंड में लगातार 21वें महीने निवेश आया है। जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 के 8 महीने तक निवेशकों ने कुल 46,791 करोड़ रुपये की निकासी की थी। नवंबर में पूरे म्यूचुअल फंड उद्योग में 14,045 करोड़ रुपये आए हैं।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी के अलावा, डेट फंड में 3,668 करोड़ रुपये आए हैं। हालांकि अक्तूबर में इसमें से 2,818 करोड़ रुपये निकाले गए थे। आंकड़ों के अनुसार, इंडेक्स फंड, गोल्ड ईटीएफ, अन्य ईटीएफ और फंड ऑफ फंड्स में 10,394 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इसमें से अकेले इंडेक्स फंड में 8,602 करोड़ रुपये आए हैं।
नवंबर में म्यूचुअल फंड में 11.27 लाख एसआईपी अकाउंट जुड़े हैं। एसआईपी के जरिये निवेशक केवल 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। कुल 43 म्यूचुअल फंड कंपनियों का असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 40.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है जो अक्तूबर में 39.5 लाख करोड़ रुपये था। जबकि कुल फोलियो 13.97 लाख करोड़ रहा है। इसमें रिटेल म्यूचुअल फंड फोलियो 11.17 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।