डॉलर की तुलना में दुनियाभर की मुद्राओं में भारी गिरावट, रुपया कम गिरा  

मुंबई। ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका के बीच अमेरिकी डॉलर में फिर से तेजी लौट आई है। फरवरी में दुनियाभर की मुद्राएं डॉलर के मुकाबले जमकर गिरी हैं। हालांकि, इस गिरावट में भारतीय रुपया तीसरे स्थान पर रहा है। इसमें 1.1 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि 20 देशों में से केवल मैक्सिको की मुद्रा ही बढ़त में रही हैं। 

आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका का डॉलर इंडेक्स 1.8 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि मैक्सिको की मुद्रा 1.4 फीसदी मजबूत हुई है। तुर्किश मुद्रा 0.2 फीसदी, कनाडा की मुद्रा 0.7 फीसदी और ताइवान की मुद्रा में 0.9 फीसदी की कमी आई है। इसी तरह से डॉलर के मुकाबले फीलीपीन की मुद्रा 1.1 फीसदी, इंडोनेशिया की मुद्रा 1.4 फीसदी, चीन का यूआन 1.5 फीसदी, यूरो 1.6 फीसदी और सिंगापुर डॉलर 1.6 फीसदी गिरा है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक अब उम्मीद कर रहे हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक दरों में दो बार और बढ़ोतरी कर सकता है। स्थिर तेल की कीमतों के साथ ही दिलचस्प बात यह है कि इस साल जनवरी में भारत का व्यापार घाटा 12 महीने के निचले स्तर पर आ गया, क्योंकि निर्यात की तुलना में आयात में तेजी से गिरावट आई है। विदेशी संस्थागत निवेशक इस साल भी बाजार से पैसे निकाल रहे हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि निकट समय में डॉलर की तुलना में रुपया 82-83 के बीच रह सकता है। यानी इसमें और गिरावट आने की आशंका है। शुक्रवार को रुपया 82.84 पर बंद हुआ। फेडरल रिजर्व के अधिकारियों का कहना है कि अभी भी महंगाई के खिलाफ लड़ाई पूरी तरह जीती नहीं गई है। ऐसे में आगे दरों में बढ़ोतरी की आशंका बनी हुई है। 

अमेरिका में हाल में खुदरा महंगाई के आंकड़े बताते हैं कि कीमतों में मासिक आधार पर वृद्धि हुई है। ऐसे में फेड टर्मिनल दर को 5.25-5.5 फीसदी की सीमा में रख सकता है। फेड के अलावा अन्य देशों के भी केंद्रीय बैंक चालू कैलेंडर साल में दरों को बढ़ाने के सिलसिले को जारी रखे हैं। 

जिन देशों की मु्द्राओं में ज्यादा गिरावट रही उसमें दक्षिण कोरिया 3.9 फीसदी, थाइलैंड- 3.8 फीसदी, दक्षिण अफ्रीका 3.5 फीसदी, जापानी येन 3.0 फीसदी, अर्जेंटीना 2.8 फीसदी, ब्राजील 2.7 फीसदी, न्यूजीलैंड 2.5 फीसदी, पौंड 2.4 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया डॉलर 2.2 फीसदी गिरावट में रहा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *