टाटा की इस कंपनी के शेयर बने हैं रॉकेट, कल 10 फीसदी तक बढ़ी कीमत
मुंबई- शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बीच टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बुधवार को शेयर में 10 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखा गया। यह शेयर टाटा ग्रुप की टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी सब्सिडियरी तेजस नेटवर्क्स का है।
कंपनी के शेयर कल 586 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। तेजस नेटवर्क्स के साथ सेंचुरी टेक्सटाइल के शेयरों में भी आज तेजी देखी गई। सेंचुरी टेक्सटाइल के शेयर बढ़त के साथ 647.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। शेयर बाजार में तेजी के साथ इन दो शेयरों में दिनभर बढ़त देखी गई। दोनों कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए हैं।
टाटा ग्रुप की टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी सब्सिडियरी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल टेलीकॉम सेक्टर से बाहर होने के बाद टाटा एक बड़ी तैयारी कर रही है। ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बीते दिनों इसके संकेत दिए थे। टाटा ग्रुप टेलीकॉम सर्विस के बजाय, ग्रुप इक्पिमेंट और सॉफ्टवेयर पर ज्यादा फोकस कर रहा है।
टाटा समूह टेलीकॉक बिजनस को बढ़ाने के लिए तेजस नेटवर्क के तहत अपने दूरसंचार इक्विपमेंट और टेक्नोलॉजी की पेशकश को मजबूत कर रहा है। टाटा संस ने साल 2021 में तेजस नेटवर्क्स में 56 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। तेजस नेटवर्क्स के शेयर एक साल में 67.80 फीसदी चढ़ गए हैं। आज तेजस नेटवर्क्स के शेयर सुबह 541.05 के भाव पर खुले थे। इसके बाद शेयरों में तेजी देखी गई। शेयर 11 फीसदी की बढ़त के साथ 595.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।