बैंक लाकर में ग्राहक का पैसा खा गया चूहा, पंजाब नेशनल बैंक का है हाल

मुंबई। बैंक लॉकर इसलिए होता है ताकी उसमें रखा हमारा कीमती सामान सुरक्षित रहे। लेकिन क्या हो कि बैंक लॉकर में रखा आपका पैसा ही खाक हो जाए। उदयपुर में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। ग्राहक के लॉकर में रखे लाखों रुपये कचरा बन गए।  

लॉकर में रखे नोटों को दीमक चट कर गई। इस घटना ने लॉकर ग्राहकों को डराकर रख दिया है। लॉकर में रखे नोटों में दीमक लगने की घटना राजस्थान के उदयपुर में सामने आई है। यहां बैंक लॉकर में एक थैली में रखे नोटों को दीमक खा गई। बैंक लॉकर में रुपये-गहन रखना सुरक्षित माना जाता है। लेकिन इस घटना के बाद बैंक लॉकर में रुपये रखना भारी पड़ सकता है। 

उदयपुर में पंजाब नेशनल बैंक की एक ब्रांच के लॉकर में रखे सवा दो लाख रुपये के नोटों को दीमक खा गई। लॉकर मालिक ने जब अपना लॉकर खोला तो हैरान रह गया। उदयपुर में कालाजी गोराजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में महेश सिंघवी ने पत्नी सुनीता मेहता के नाम पर लॉकर नंबर 265 लिया था। इसमें उन्होंने सवा दो लाख रुपये एक थैली में रखे हुए थे। मई 2022 में जब उन्होंने लॉकर खुलवाया था, तो उस समय उनके रुपये सुरक्षित थे। पैसों की जरबरत पड़ी तो सिंघवी गुरुवार को लॉकर खुलवाने पहुंचे, लेकिन जब लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए। 

महेश सिंघवी ने मीडिया को बताया कि जब उन्होने लॉकर खुलवाया तो देखा कि नोटी की गड्डी कचरा बन गई थी। वह पाउडर की तरह हो चुकी थीं। थैली में रखे 500-500 के नोटों को दीमक चट कर गई थीं। उन्होंने यह देखकर बैंक ब्रांच में हंगामा कर दिया। इसके बाद लॉकर मालिक सुनिता मेहता ने बैंक मैनेजर को इसकी शिकायत की।

 

यह घटना सामने आने के बाद बैंक के दूसरे लॉकर्स में भी दीमक होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा हुआ तो लॉकर्स में रुपये रखने वालों को बड़ा नुकसान हो सकता है। बैंक मैनेजर का कहना है कि उन्होंने इस घटना के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। लॉकर में दीमक कैसे लगी, इस बारे में बैंक अधिकारी अभी कुछ नहीं कह पा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *