अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी 1365 करोड़ रुपये में बेची  

मुंबई- अलीबाबा ग्रुप ने पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस में अपनी बची हुई 3.1% हिस्सेदारी 1,365 करोड़ रुपये में बेच दी है। इसके साथ ही अलीबाबा ग्रुप की पेटीएम में अब कोई हिस्सेदारी नहीं बची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीबाबा ग्रुप ने ब्लॉक डील में पेटीएम के करीब 2.1 करोड़ शेयर्स बेच दिए हैं। 

अलीबाबा ग्रुप ने इससे पहले जनवरी में पेटीएम में अपनी 3.1% की बड़ी हिस्सेदारी बेची थी। तब अलीबाबा ने पेटीएम के करीब 1,125 करोड़ रुपए के शेयर बल्क डील में ही बेचे थे। कंपनी ने पेटीएम के 2 करोड़ शेयर्स 536.95 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचे थे। सितंबर 2022 में पेटीएम में अलीबाबा ग्रुप की 6.26% हिस्सेदारी थी। 

अलीबाबा के हिस्सेदारी बेचने के कारण डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम के शेयर में 10 फरवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली। पेटीएम का शेयर 7.82% यानी 55.20 रुपए गिरकर 650.75 रुपए पर बंद हुआ। 

पेटीएम का शेयर अपने इश्यू प्राइस से अब तक करीब 70% तक गिर चुका है। इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपए था। पेटीएम के शेयर से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है। पेटीएम का 2.5 बिलियन डॉलर यानी 20,361 करोड़ रुपए का IPO नवंबर 2021 में आया था। उस समय यह देश का सबसे बड़ा IPO था। 

पेटीएम का एक साल का ऊपरी स्तर 958.75 रुपए है, जबकि इसका निचला स्तर 438.35 रुपए है। कंपनी का शेयर पिछले साल 24 नवंबर को अपने न्यूनतम स्तर तक गया था। एक साल में पेटीएम के शेयर में करीब 250 रुपए की गिरावट आई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *