एसबीआई को दिसंबर तिमाही में 14,205 करोड़ रुपये का हुआ भारी फायदा  

मुंबई- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का दिसंबर तिमाही में फायदा साल-दर-साल करीब 68.47% बढ़कर 14,205.34 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का फायदा 8,431.88 करोड़ रुपए रहा था।  

30 सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही (Q2FY23) में बैंक का मुनाफा 13,265 करोड़ रुपए रहा था। SBI का यह अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही नेट प्रॉफिट रहा था। तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में SBI का ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल-दर-साल 36.16% बढ़कर 25,219 करोड़ रुपए रहा। वहीं Q3 में SBI की शुद्ध ब्याज आय (NII) 24.05% बढ़कर 38,069 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 30,687 करोड़ रुपए थी। 

वहीं दूसरी तिमाही (Q2FY23) में SBI की शुद्ध ब्याज आय 35,183 करोड़ रुपए थी। तीसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 29 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 3.69% हो गई है, जो सितंबर तिमाही में 3.55% और पिछले साल की समान तिमाही में 3.4% था। तीसरी तिमाही के खत्म होने के बाद SBI का डिपॉजिट्स साल-दर-साल करीब 9.5% बढ़कर 42.13 लाख करोड़ रुपए रहा। 

तीसरी तिमाही में SBI का स्लिपेज रेशियो 0.41% रहा है, जो इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 0.33% था। वहीं बैंक की उधारी की लागत इसी दौरान 28 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 0.21% रहा है। तीसरी तिमाही में SBI का कर्ज साल-दर-साल आधार पर 17.60% बढ़ा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *