एफडी पर अब मिल रहा है 8 पर्सेंट का ब्याज, जानिए कौन से बैंक आगे 

मुंबई- 1980 के दशक में एफडी पर ब्याज दरें 13 फीसदी तक हुआ करती थी। इसके बाद पिछले कुछ वर्षों से एफडी पर ब्याज काफी घटा। लेकिन अब एफडी पर लोगों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है। आरबीआई द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी से आने वाले समय में एफडी पर ब्याज दरें और बढ़ सकती हैं।  

एफडी सीनियर सिटीजंस के बीच एक लोकप्रिय निवेश विकल्प है। इस समय कई बैंक सीनियर सिटीजंस से एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक 999 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम में बैंक सामान्य नागरिकों से 8 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं, यहां सीनियर सिटीजंस से 8.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। इस स्पेशल एफडी स्कीम का फायदा 30 नवंबर 2022 तक उठाया जा सकता है।

 सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। बैंक ने सभी अवधियों वाली एफडी पर ब्याज दरों को 0.25 से 0.52 फीसदी बढ़ा दिया है। बैंक 999 दिनों की एफडी पर सामान्य ग्राहकों से 8.01 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजंस से इस एफडी पर 8.26 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी पर ग्राहक 8.3 फीसदी तक का रिटर्न पा सकते हैं। बैंक 366 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 8.3 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, सामान्य नागरिकों से इस एफडी पर 7.80 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। बैंक ने हाल ही में 366 दिन यानी एक साल, एक दिन की एफडी स्कीम लॉन्च की है। यह ऑफर 30 नवंबर 2022 तक वैध है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी हाल ही में एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। बैंक सामान्य नागरिकों को एफडी पर 7.5 फीसदी तक रिटर्न दे रहा है। वहीं, बैंक सीनियर सिटीजंस से एफडी पर 8 फीसदी तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 


बंधन बैंक ने एफडी पर उच्च रिटर्न के लिए स्पेशल लिमिटेड पीरियड ऑफर लॉन्च किया है। यह दरें 2 करोड़ तक के रिटेल डिपॉजिट्स पर लागू हैं। ये दरें 7 नवंबर से लागू हैं। इस ने ऑफर में बैंक 600 दिन की एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन इस 600 दिन की एफडी पर 8 फीसद की ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं।

श्रीराम सिटी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (STFC) महिला सीनियर सिटीजंस से एफडी पर 8.9 फीसदी तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। मेल सीनियर सिटीजंस यहां एफडी पर 8.8 फीसदी तक ब्याज पा सकते हैं। यह ब्याज दर 14 अक्टूबर से प्रभावी है। हालांकि, यह एफडी स्कीम बैंकों द्वारा दिए जाने वाले 5 लाख की डिपॉजिट इंश्योरेंस गारंटी के तहत नहीं आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *