आज से होंगे ये 5 अहम बदलाव, आप पर होगा सीधा असर
मुंबई- आज से 5 अहम बदलाव हो रहे हैं। इनका आप पर सीधा असर होगा। इन बदलावों में ट्रेनों से लेकर गैस और बीमा सभी शामिल हैं। हर महीने की एक तारीख को इस तरह के कई बदलाव होते हैं जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी होता है।
5 करोड़ रुपये से कम जीएसटी वाले कारोबारियों को जीएसटी रिटर्न में चार अंकों का एचएसएन कोड देना जरूरी होगा। अभी तक इसे अनिवार्य नहीं किया गया था। दिल्ली में बिजली सब्सिडी का एक नया नियम लागू होने जा रहा है। इस नियम के मुताबिक, जिन लोगों ने बिजली पर सब्सिडी के लिए पंजीकरण नहीं कराया उन्हें 1 नवंबर से ये सब्सिडी मिलना बंद हो जाएगी। दिल्ली में लोगों को महीने में 200 यूनिट तक फ्री बिजली पाने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है।
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडाई) ने बीमाकर्ताओं के लिए केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) विवरण देना अनिवार्य कर सकती है। अभी तक गैर जीवन बीमा पॉलिसी खरीदते समय केवाईसी विवरण देना स्वैच्छिक है। इसके तहत बीमा दावा करते समय अगर केवाईसी कागजात पेश नहीं किए तो दावा खारिज हो सकता है।
हर महीने की पहली तारीख को गैस की कीमतों की समीक्षा होती है। इसलिए इसमें बदलाव हो सकता है। ऐसे में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी और कटौती के साथ कोई बदलाव भी न हो।
कई हजार ट्रेनों का समय आज से बदल जाएगा। पहले ये बदलाव 1 अक्तूबर से लागू होने वाला था पर अब ये 1 नवंबर से लागू होंगे। इसके तहत देश में चलने वाली राजधानी ट्रेनों के समय में भी बदलाव होगा।