इस बैंक के शेयर जा सकते हैं 600 रुपये के पार, खरीदने की सलाह 

मुंबई- भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर बीएसई (BSE) पर अपने रिकॉर्ड हाई 586 के करीब पहुंच गए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत से ही एसबीआई के शेयरों में तेजी है। 25 अक्टूबर को एसबीआई के शेयर अब के सर्वोच्च स्तर 586.10 रुपये पर पहुंच गए थे। घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट इसे खरीदने की सलाह दे रहा है। 

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एसबीआई शेयरों पर 634 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की रेटिंग दी है। एसबीआई के शेयर अगले तीन महीने में ₹546 के स्टॉप लॉस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि एसबीआई के शेयर की कीमत में तेजी आएगी और आने वाले महीनों में धीरे-धीरे ₹634 की ओर बढ़ेंगे।” 

ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा, “निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने चार साल की डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन से मजबूत ब्रेकआउट दर्ज किया। यह पॉजिटिव संकेत दे रहा है। हम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों पर स्ट्रक्चरर बने हुए हैं क्योंकि इसमें रिट्रेसमेंट की तेज गति देखी गई है। नोट में कहा गया है कि 12 महीने की रेंज ब्रेकआउट सेक्टर ₹546 है। स्टॉक ने केवल दो सप्ताह में चार सप्ताह की गिरावट को पीछे छोड़ दिया, जो कि रिट्रेसमेंट की तेज गति को दर्शाता है।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *