आईसीआईसीआई बैंक के 1.44 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे फंड हाउसों ने 

मुंबई- म्यूचुअल फंड मैनेजर्स ने ICICI बैंक के शेयरों पर 1.44 लाख करोड़ रुपये का दांव लगाया है। देश का दूसरा बड़ा प्राइवेट लेंडर ICICI बैंक इस समय देश के फंड मैनेजर्स के लिए सबसे हॉट स्टॉक है। डेटा बताता है कि यह बैंक स्टॉक कम से कम 32 म्यूचुअल फंड हाउसेज का सबसे बड़ा दांव है। इन फंड हाउसेज में SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल एएमसी और HDFC AMC जैसे दिग्गज फंड हाउस भी शामिल हैं।  

ICICI बैंक के शेयरों में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की होल्डिंग 1,44,132 करोड़ रुपये की है। ICICI बैंक के शेयरों में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का 6.65 पर्सेंट है। एक्सिस म्यूचुअल फंड को छोड़कर सभी टॉप 10 म्यूचुअल फंड हाउसेज की ICICI बैंक में सबसे बड़ी होल्डिंग है। देश का सबसे बड़ा फंड हाउस SBI म्यूचुअल फंड करीब 6.85 लाख करोड़ रुपये के एसेट्स को मैनेज करता है। SBI म्यूचुअल फंड ने अपने इक्विटी AUM का 7.69 पर्सेंट ICICI बैंक में निवेश कर रखा है।
 

ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने अपने इक्विटी AUM का 7.5 पर्सेंट ICICI बैंक में निवेश किया है। वहीं, HDFC म्यूचुअल फंड ने 6.46 पर्सेंट, UTI ने 6.86 पर्सेंट, निप्पॉन इंडिया ने 4.93 पर्सेंट, कोटक ने 6.86 पर्सेंट और आदित्य बिड़ला ने अपने इक्विटी AUM का 7.7 पर्सेंट आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में लगाया है। इसके अलावा, DSP फ्रैंकलिन, टाटा, केनरा रोबेको, L&T, सुंदरम, इनवेस्को, IDFC, मोतीलाल, PGIM इंडिया, बड़ौदा म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, एडलवाइस, HSBC, आईडीबीआई, आईआईएफएल, इंडियाबुल्स, जेएम फाइनेंशियल, LIC MF, टॉरस, यूनियन, श्रीराम और व्हाइट ओक का सबसे बड़ा दांव ICICI बैंक के शेयरों पर है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *