टेलीकॉम कंपनियों को 5जी में हो रही देरी पर सरकार ने लताड़ा
मुंबई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से देश में 5G नेटवर्क रोलआउट कर दिया गया है। जियो और रिलायंस जैसी टेलिकॉम कंपनियों ने मेट्रो सिटी में 5G नेटवर्क को उपलब्ध करा दिया है। लेकिन इसके बावजूद 5G स्मार्टफोन होने के बाद लोग फोन में 5G नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसके लेकर पीएम मोदी सरकार नाराज बताई जा रही है।
ऐसे में दूरसंचार विभाग की तरफ से एक आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें 5G सॉफ्टवेयर अपडेट और 5G नेटवर्क के विस्तार समेत कई मुद्दों पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। दूरसंचार विभाग (DoT) की कल की बैठक में सेमसंग और शाओमी जैसी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनयों और टेलिकॉम कंपनियों को बुलाया गया था।
इस बैठक में 5G में देरी को लेकर चर्चा की गई कि आखिर क्यों स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से समय पर 5G नेटवर्क सपोर्ट को लेकर सॉफ्टवेयर जारी करने में देरी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सेमसंग और वनप्लस और एपल को 5G सपोर्ट सॉफ्टवेयर नहीं जारी करने पर नाराजगी का इजहार किया गया है।
एयटेल की वेबसाइट की मानें, तो सैमसंग के केवल 9 डिवाइस 5G नेटवर्क सपोर्ट करते हैं। वही ऐपल की तरफ से आईफोन 12 के लिए 5G सॉफ्टवेयर नहीं जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल 5G नेटवर्क पर कुछ टेस्टिंग कर रहा है, जिसके बाद 5G सपोर्ट सॉफ्टवेयर को जारी किया जा सकता है। वहीं अन्य कंपनियां जैसे सेमसंग, शाओमी, ओपो और विवो भी अपने स्मार्टफोन में 5G सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर काम कर रही हैं।