पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा चार गुना बढ़कर 1255 करोड़ रुपये के पार पहुंचा

मुंबई- सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। बैंक का जून तिमाही में शानदार रिजल्ट रहा है। पीएनबी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 307% बढ़कर 1,255.4 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि में 308.4 करोड़ रुपये था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) अनुमान के मुताबिक 9,504.3 करोड़ रुपये रही। इसमें साल-दर-साल आधार पर 26 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है। 

जून तिमाही में पीएनबी की डिपॉजिट्स 14.17 फीसदी बढ़कर 12.98 लाख करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 11.37 लाख करोड़ रुपये थी। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कर्ज 16.30 फीसदी बढ़कर 863,731 करोड़ रुपये हो गए। यह एक साल पहले की समान अवधि में 742,643 करोड़ रुपये था। 

पीएनबी का प्री-प्रोविजंस ओपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) इस दौरान 11 फीसदी बढ़कर 5,967.99 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि में 5,379.21 करोड़ रुपये था। वहीं, बैंक के एनपीए प्रोविजंस गिरकर 4,374.48 करोड़ रुपये पर आ गए। ये एक साल पहले की समान अवधि में 4,814.04 करोड़ रुपये थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *