270 रुपये के शेयर का भाव पहुंच गया 54,000 रुपये के पार
मुंबई- पेज इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार के कारोबारी दिन में बीएसई पर 2% से अधिक बढ़कर 54,000 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। पिछले कुछ सत्रों से स्टॉक ऊपर की ओर है और पिछले पांच दिनों में लगभग 6% चढ़ गया है। मार्च 2007 में लिस्ट होने के बाद से 15 सालों में 19,900% से अधिक बढ़ गया है जब यह लगभग 270 प्रति शेयर स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 2022 में अब तक लगभग 31% ऊपर हैं। पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जून 2022 (Q1 FY23) को समाप्त पहली तिमाही के दौरान एक साल पहले अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 10.9 करोड़ से ₹207 करोड़ पर शुद्ध लाभ में कई गुना उछाल दर्ज किया। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से इसका राजस्व ₹1,341 करोड़ रहा, यह Q1 FY22 के निचले आधार की तुलना में दो गुना अधिक है।
पेज इंडस्ट्रीज इनरवियर के निर्माण और खुदरा बिक्री में शामिल है। कंपनी के पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और संयुक्त अरब अमीरात में जॉकी इंटरनेशनल का कारोबारी लाइसेंस है।