आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, जानिए कितना मिलेगा
मुंबई- ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं। अब इस बैंक के ग्राहकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं। ICICI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 30 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं।
अब आपको ICICI बैंक में FD कराने पर 3.00% से लेकर 6.10% तक ब्याज मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में अपनी रेपो रेट्स में 50 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) की बढ़ोतरी की है। इस वजह से ही ICICI बैंक ने FD रेट्स बढ़ाए हैं।
अगर एक वित्त वर्ष में बैंक FD पर मिलने वाला ब्याज 40 हजार रुपए से कम है तो इस पर कोई टैक्स नहीं देना होता। यह लिमिट 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है। वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र, यानी सीनियर सिटीजन की FD से 50 हजार रुपए तक की आय टैक्स फ्री होती है।