सारधा समूह की 69 संपत्तियों की निलामी एक नवंबर को
नई दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को कहा कि वह सारधा समूह की 69 संपत्तियों की निलामी एक नवंबर को करेगा। इसका आरक्षित मूल्य 30 करोड़ रुपये रखा गया है। एक नोटिस में सेबी ने कहा कि यह संपत्तियां पश्चिम बंगाल में हैं और 11 से एक बजे के बीच निलामी होगी।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने जून में एक आदेश पास किया था और सेबी को कहा था कि वह समूह की अन्य कंपनियों की भी संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करे। सारधा ने 239 कंपनियों के समूह के साथ निवेशकों से पैसे जुटाए थे। इसका कारोबार पश्चिम बंगाल, असम और ओड़िसा में था। 17 लाख निवेशकों से कुल 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के बाद अप्रैल, 2013 में यह बंद हो गई थी।