5 रुपये का शेयर 4 महीने में ही पहुंच गया 200 रुपये के पार
मुंबईृ- बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन के शेयर का भाव पिछले 4 महीने में ही 5 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 4200 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 202.20 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 4.42 रुपये है।
बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन के शेयर 1 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.64 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 सितंबर 2022 को बीएसई में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 202.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन के शेयरों ने पिछले 4 महीने में निवेशकों को 4257 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 1 जून 2022 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 43.29 लाख रुपये होता।