इस शेयर में लगातार 58 दिन से लग रहा है अपर सर्किट, जानिए क्या है भाव
मुंबई- शुक्रवार को अंबर प्रोटीन का शेयर बीएसई पर 5 फीसदी के ऊपरी सर्किट के साथ यह शेयर 730 रुपये पर बंद हुए। शेयरों ने अपने ऑल टाइम लेवल पर कारोबार किया और लगातार 58वें दिन अपर सर्किट पर जमे रहे। पिछले तीन महीनों में खाद्य तेल कंपनी का स्टॉक 45 रुपये (23 जून, 2022 का प्राइस) के स्तर से चढ़कर 730 रुपये पर पहुंच गया। यानी तीन महीने में ही इसने 1,500 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में, उसी दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ने इस दौरान 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज को 31 दिसंबर 1992 को खाद्य/गैर-खाद्य तेल केक और ‘डी’ तेल केक के निर्माण के उद्देश्य से शामिल किया गया था। वर्तमान में कंपनी रिफाइनिंग कपास के शीड्स के तेल समेत के कारोबार क्षेत्र में काम कर रही है। साथ ही रिसेल कारोबार के लिए कंपनी रिफाइंड बिनौला मूंगफली तेल रिफाइंड सूरजमुखी रिफाइन मक्का तेल और सोयाबीन तेल का खरीद और पैक का काम करती है।
वर्तमान में, अंबर प्रोटीन्स का कारोबार ‘XT’ समूह के तहत किया जाता है। एक्सटी में केवल बीएसई पर लिस्टेड सभी स्टॉक शामिल हैं। ये ट्रेड-टू-ट्रेड के आधार पर होते हैं। इन कंपनियों के पास कम से मिडियम मार्केट कैप है। 30 जून 2022 तक कुल बकाया शेयरों के साथ अंबर प्रोटीन का कम इक्विटी बेस है। प्रमोटरों के पास 74.97 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान, अंबर प्रोटीन ने अपनी रिफाइनरी में 21,239.96 मीट्रिक टन कपास के बीज का तेल रिफाइन किया था। यह पिछले साल 27,457.91 मीट्रिक टन था। कंपनी ने रिसेल के लिए 2,134.92 मीट्रिक टन रिफाइंड मूंगफली का तेल, रिफाइन सूरजमुखी, रिफाइन मक्का का तेल, सरसों का तेल और सोयाबीन तेल भी खरीदा और पैक किया था।