पोस्ट ऑफिस में 50 रुपये रोज जमा कर, पा सकते हैं 35 लाख रुपये
मुंबई- अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो भारतीय डाक की योजनाएं आपके लिए सबसे अच्छी हैं, क्योंकि पोस्ट ऑफिस की योजनाएं जोखिम से पूरी तरह मुक्त हैं और अच्छे रिटर्न भी देती हैं। क्योंकि आज के समय में ग्रामीण स्तर को लोगों का सबसे ज्यादा भरोसा पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर ही है। पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना के तहत आप 50 रुपए रोजाना जमा करवाते है तो आपको 35 लाख रुपए तक का रिटर्न मिल सकता है।
पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर कई सेविंग स्कीम्स चलाता रहता है। इन सेविंग स्कीम्स से लोगों को पैसे की बचत करने में आसानी होती है। इन स्कीमों पैसा निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है। साथ ही डाकघर बचत योजना में निवेश करके निवेशक उच्च ब्याज दर के साथ-साथ टैक्स में छूट का लाभ भी देते हैं। पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम्स प्रोग्राम के तहत कई योजनाएं लॉन्च की गई है। इनमें एक ग्राम सुरक्षा योजना भी शामिल है।
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना निवेश करते हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस ग्राम सुरक्षा योजना से कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। जमा की गई राशि निवेशक को 80 साल की उम्र में मिलती है। अगर किसी की 80 साल पूरे होने से पहले मृत्यु हो जाती है तो यह राशि उसके परिजनों को दे दी जाएगी। ये राशि केवल उसी व्यक्ति को मिलेगी जिसे निवेशक ने नॉमिनी बनाया होगा।
ग्राम सुरक्षा योजना में 19 से लेकर 55 साल तक भारत का नागरिक निवेश कर सकता है। इसमें कम से कम 10,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। सबसे खास बात प्रीमियम भरने के भी इसमें कई विकल्प दिए गए है। आप इस योजना में किश्त का भुगतान मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना भी कर सकते है।