यह शेयर जा सकता है 675 रुपये तक , जानिए क्या है रणनीति
मुंबई- अगर आप कम समय में किसी शेयर से कमाई के मौके तलाश रहे हैं तो आप अरबिंदो फार्मा के शेयर पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इस शेयर में आने वाले दिनों में तेजी आएगी। आपको बता दें कि अरबिंदो फार्मा के शेयर की कीमत कुछ समय से दबाव में है। लेकिन घरेलू ब्रोकरेज और शोध फर्म आनंद राठी इस शेयर को लेकर बुलिश हैं।
ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में लिखा है, ”दैनिक चार्ट पर, अरबिंदो फार्मा में बुलिश क्रैब हार्मोनिक पैटर्न है जो आकर्षक दिख रहा है।” ब्रोकरेज हाउस ने अरबिंदो फार्मा शेयरों पर ₹675 का टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की रेटिंग दी है। तीन महीने की समय सीमा रखी गई है। अभी इसका भाव 540 रुपये है।
अरबिंदो फार्मा सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई), जेनेरिक फार्मास्यूटिकल्स और संबंधित सेवाओं के निर्माण और मार्केटिंग का कारोबार करती है। अरबिंदो फार्मा भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है और अमेरिका में सबसे बड़ी जेनेरिक कंपनी है।