सिरमा एसजीएश टेक के शेयर ने लिस्टिंग पर दिया 42 फीसदी का फायदा 

मुंबई-सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयर ने लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया। पहले ही दिन यह शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 42 फीसदी चढ़ गया। यह एक इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चरिंग सर्विसेज कंपनी है।  

कंपनी के शेयर ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार एंट्री ली। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 42 रुपये यानी 19 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 262 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 220 रुपये था। ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों का प्रीमियम लगातार बढ़ रहा था। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि लिस्टिंग पर निवेशकों को फायदा होगा। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर शुक्रवार को 19.48 फीसदी या 51 रुपये के उछाल के साथ 313.05 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह आईपीओ में पैसा लगाने वालों को आज 42.30 फीसदी या 93.05 रुपये का फायदा हुआ है। कारोबार के दौरान यह शेयर अधिकतम 314.40 रुपये और न्यूनतम 257 रुपये तक गया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर 5,516.85 करोड़ रुपये था। पहले दिन के कारोबार में शेयर वॉल्यूम की बात करें, तो कंपनी के 54.77 लाख शेयरों का बीएसई में कारोबार हुआ। 

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी का आईपीओ 12 अगस्त को खुला था। इसे कुल 32.61 गुना बोलियां मिली थीं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, 840 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 2,85,63,816 शेयरों की पेशकश पर 93,14,84,536 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 87.56 गुना बोलियां मिली थीं। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में यह 17.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *