यह शेयर एक साल में एक लाख रुपये को कर दिया दो लाख, देखिए फायदा
मुंबई- Sree Rayalseema Hi Strength Hypo LTD के शेयर ने इस साल निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का भाव 31 दिसबंर 2021 को NSE में 330 रुपये था। जोकि गुरुवार को बढ़कर 680 रुपये आ लेवल पर पहुंच गया है। यानी अकेले इस साल Sree Rayalseema के शेयरों ने 100% से अधिक का रिटर्न दिया है।
बीते एक महीने की बात करें तो इस कंपनी का शेयर 417 रुपये से छलांग लगाते हुए 680 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बीते एक महीने में कंपनी के स्टाॅक की कीमतों में 60% की उछाल देखने को मिली है। 6 महीने की प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 85% की तेजी आई है।
जिस किसी ने इस साल की शुरुआत में इस में एक लाख दांव लगाया होगा उसका रिटर्न बढ़कर अब 2.06 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, जिसने अभी एक महीने पहले इस शेयर पर भरोसा दिखाया होगा उसका एक लाख रुपये का निवेश अब बढ़कर 1.63 लाख रुपये हो गया है।

