रिलायंस रिटेल अब फूड चेन में उतरेगी, जानिए क्या है तैयारी
मुंबई-मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने ब्रिटेन के मशहूर फूड चेन ब्रांड ‘प्रेट ए मोंजेएर’ के साथ बड़ी डील की है। दरअसल, प्रेट ए मोंजेएर दुनिया भर में अपने ताजा खाने और बायो कॉफी के लिए मशहूर है। इस फ्रैंचाइज़ी साझेदारी के साथ, रिलायंस ब्रांड्स अब देश भर के प्रमुख शहरों में फूड चेन खोलेगी।
प्रेट ए मोंजेएर की पहली फूड शॉप 1986 में लंदन में खोली गई थी, जहां हाथों से बना ताजा रेडी-टू-इट खाना परोसा जाता था। ब्रांड की वर्तमान में यूके, यूएस, यूरोप और एशिया सहित 9 देशों में 550 फूड शॉप हैं। वहीं, रिलायंस ब्रांड्स को भारत के सबसे बड़े लक्जरी और प्रीमियम रिटेलर के रूप में जाना जाता है। पिछले 14 वर्षों में कंपनी ने दुनिया भर के ब्रांडों को डेवलेप किया है।
रिलायंस ब्रांड्स के एमडी दर्शन मेहता ने कहा कि दुनिया भर की तरह भारतीय भी ताजा और जैविक सामग्री से बने भोजन का अनुभव लेना चाहते हैं, प्रेट उनकी मांग को अच्छे से पूरा करने में सक्षम है। वहीं, प्रेट ए मोंजेएर के सीईओ पैनो क्रिस्टोउ ने कहा कि हम रिलांयस के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।