20 रुपये की चाय पर आईआरसीटीसी लेती है 50 रुपये का सेवा शुल्क 

मुंबई- 20 रुपये की चाय और उस पर पर 50 रुपये का सेवा शुल्क। मतलब चाय की कीमत 70 रुपये। इस तरह का शुल्क वसूला गया नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में। 

दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार झा ने रेलवे से जुड़ा एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर आईआरसीटीसी का दो कैशमेमो पोस्ट किया है। उसमें उन्होंने लिखा है -20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का सेवा शुल्क। कुल मिला कर 70 रुपये की एक चाय…है ना कमाल का लूट..।  

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस बिल में कहीं कोई गलती या ओवरचार्जिंग नहीं है। उनका कहना है कि जून 2018 में ही रेलवे बोर्ड के टूरिज्म एंड कैटरिंग डाइरेक्टरेट ने इसके लिए एक पत्र निकाल दिया है। इसमें कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेन में पहले से भोजन बुक नहीं कराता है और वह यात्रा के दौरान खाना या चाय आदि की मांग करता है तो उसे इसकी सप्लाई की जाएगी। लेकिन यात्री को 50 रुपये सर्विस चार्ज के रूप में अतिरिक्त चुकाने होंगे। 

राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस भारतीय रेल की प्रीमियम ट्रेन मानी जाती है। इसमें टिकट के साथ ही खाना भी बुक हो जाता है। पहले टिकट के साथ भोजन की बुकिंग अनिवार्य थी। लेकिन बाद में इसे वैकल्पिक कर दिया गया। मतलब कि कोई यात्री चाहे तो वह अपना भोजन नहीं भी बुक करा सकता है। ऐसे यात्रियों से सिर्फ टिकट का चार्ज लिया जाएगा, भोजन का नहीं। 

रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के वैसे यात्रियों को पहले भोजन दिया जाता है जिन्होंने पहले से से पैसे जमा किए हैं। कभी कभी ट्रेन लेट हो जाती है। ऐसी स्थिति में तो पहले से पैसे चुकाए यात्रियों को तो बिना अतिरिक्त पैसे के भोजन मिलता है। लेकिन जिन्होंने भोजन के पैसे नहीं चुकाए हैं, उन्हें भोजन के लिए तय चार्ज के अलावा 50 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *