MSME सेक्टर को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार देगी जोर, जानिए क्या है योजना
मुंबई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि MSME सेक्टर का विस्तार करने पर सरकार की ओर से अभूतपूर्व बल दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज अनेक नई योजनाएं शुरू की गईं हैं। यह योजनाएं MSME सेक्टर की गुणवत्ता और तरक्की से जुड़ी हुई हैं। उनहोंने कहा है कि मैं देश के एमएसएमई सेक्टर को देश के विकास में योगदान देने के लिए धन्यवाद देता हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि MSME सेक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी की है। कार्यक्रम में मोदी ने कहा है कि हमारी सरकार के लिए MSME का मतलब- मैक्सिमम सपोर्ट टू MSME है।
उन्होंने कहा है कि बीते सालों में देश में एमएसएमई सेक्टर के उद्योगों को 14,000 करोड़ रुपए सिर्फ सब्सिडी के रूप में दिए गए हैं। मोदी गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित उद्यमी भारत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इम्प्लायमेंट जेनरेशन प्रोग्राम से जुड़े कुछ नए फीचर्स का भी शुभारंभ किया गया।