एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लांच किया शुरुआत सिप से अभियान
मुंबई- अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनी एक्सिस म्यूचुअल फंड ने शुरुआत सिप से नाम से नया अभियान चालू किया है। यह पूरी तरह से डिजिटल अभियान है। इसका उद्देश्य सिप (एसआईपी) के महत्व को निवेशकों को साक्षर करना है ताकि वे अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकें।
कंपनी ने एक प्रेस बयान में कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी की वजह से अनुशासन से निवेश करना चाहिए। जोखिम लेनेवाली क्षमता में पिछले 6 महीनों से अब बदलाव हो रहा है। इस तरह की स्थिति में एसआईपी एक आदर्श सोल्यूशंस है जिसके जरिए आप अपने पैसों की सुरक्षा कर सकते हैं और इसमें वृद्धि भी कर सकते हैं। ढेर सारे लाभ के कारण जैसे फ्लैक्सिबिलिटी, अनुशासन का नजरिया, रुपए की औसत लागत और कंपाउंडिंग संभावनाओं के कारण एसआईपी निवेश के पोर्टफोलियो के लिए महत्वपूर्ण है।
नया डिजिटल अभियान निवेशकों को यह बताता है कि किस तरह से पोर्टफोलियो के निवेश को सुरक्षित किया जाए। किस तरह से कैरियर बनाया जाए। एसआईपी के जरिए लगातार निवेश से लंबी अवधि में एक अच्छा कार्पस तैयार होता है। इसलिए निवेशकों को लगातार निवेश करने की आदत डालनी चाहिए। एक्सिस म्यूचुअल फँड के एमडी चंद्रेश कुमार निगम ने कहा कि अब वैश्विक स्तर पर सही दिशा में पहला कदम उठाया जा रहा है। शुरुआत एसआईपी से यह उसी दिशा में एक कदम है। हमें उम्मीद है कि निवेशक इस अभियान को समझेंगे और इसका लाभ उठाएंगे। इससाल अप्रैल से मासिक आधार पर ऐप के जरिए म्यूचुअल फँड में निवेश 30 प्रतिशत बढ़ा है।