रामकृष्णा, एनएसई सहित 18 कंपनियों और लोगों पर 44 करोड़ का दंड
मुंबई। सेबी ने डार्क फाइबर के मामले में 18 कंपनियों और लोगों पर 44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 7 करोड़, चित्रा रामकृष्णा, बिजनेस डेवलपमेंट अधिकारी रवि वाराणसी और आनंद सुब्रमणियन पर 5-5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
साथ ही वेटूवेल्थ पर 6 करोड़, जीकेएन सिक्योरिटीज पर 5 करोड़ और संपर्क इंफो पर 3 करोड़ रुपये जुर्माना लगा है। सभी को 45 दिनों में भुगतान करने का आदेश दिया गया है। 2009 से 2016 के बीच का यह मामला था। सेबी ने 186 पेज के आदेश में यह जानकारी दी है।
दुनिया के सबसे अमीर बिजनसमैनों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को रिलायंस रिटेल की कमान सौंपी जा रही है। वह रिटेल बिजनेस की चेयरमैन होंगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। दो दिन पहले 27 जून को ही जियो की बोर्ड मीटिंग में आकाश अंबानी को जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के बोर्ड ने चेयरमैन नियुक्त किया था। इन नियुक्तियों से साफ है कि मुकेश अंबानी अपने साम्राज्य को अगली पीढ़ी को सौंपने के प्लान पर अब तेजी से काम कर रहे हैं।