जीएसटी लगने के बाद महंगे हो जाएंगे ये उत्पाद, देना होगा ज्यादा पैसा
मुंबई- जीएसटी की बैठक में कई चीजों पर फैसला हुआ जिससे अब दही, पनीर और अन्य सामान महंगे हो जाएंगे। इसमें शहद और मांस-मछली जैसे ब्रांडेड या डिब्बाबंद उत्पाद भी हैं।
उनके अलावा ब्रांडेड या डिब्बाबंद आटा और चावल, सूखी सब्जियां, सूखे मखाना, गेहूं व अन्य अनाज, गुड़, मुरमुरे, जैविक खाद, नारियल के बुरादे से बना खाद भी महंगा होगा। 1,000 रुपये से कम के होटल रूम और पढ़ाई में काम आने वाले चार्ट पेपर या एटलस नक्शे पर।
चेक जारी करने पर बैंकों की ओर लिए जाने वाले शुल्क के साथ छपाई, लेखन एवं ड्राइंड इंक, कुछ चाकू, चम्मच, टेबलवेयर, डेयरी मशीनरी, एलईडी लैम्प, ड्राइंग उपकरण पर अब 12 फीसदी के मुकाबले 18 फीसदी जीएसटी।