समुंदर किनारे सुकून की जिंदगी जीने के लिए 68 अरब डॉलर की छोड़ी नौकरी
मुंबई-आज दुनिया में हर कोई सफलता के पीछे भाग रहा है लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसने समंदर किनारे सुकून की जिंदगी जीने के लिए 68 अरब डॉलर की कंपनी का सीईओ (CEO) पद छोड़ दिया।
लंदन की कंपनी जुपिटर फंड मैनेजमेंट के सीईओ एंड्रयू फॉर्मिका ने अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। उनका कहना है कि वह समंदर के किनारे सुकून से बैठना चाहते हैं। 51 साल के फॉर्मिका एक अक्टूबर को कंपनी के सीईओ का पद छोड़ देंगे और साथ ही कंपनी के डायरेक्टर पद से भी इस्तीफा दे देंगे। कंपनी ने उनकी जगह मैथ्यू बीसली को सीईओ बनाया है जो अभी कंपनी के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक फॉर्मिका ने कहा कि वह समंदर किनारे बैठकर सुकून की जिंदगी जीना चाहते हैं। वह 2019 में कंपनी से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं और अपने माता-पिता के करीब रहना चाहते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के समर सीजन में समंदर किनारे जाना चाहते हैं और वहां बैठे रहना चाहते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फॉर्मिका ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटकर अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं।
तीन दशक से भी अधिक समय से ब्रिटेन में रह रहे फॉर्मिका ने मार्च 2019 में ज्यूपिटर जॉइन की थी। उससे पहले वह जानस पीएलसी में काम कर चुके थे। उन्हें एसेट मैनेजमेंट का 27 साल से अधिक अनुभव है। अपने करियर के दौरान वह इक्विटी फंड मैनजेर से लेकर हेड ऑफ इक्विटी तक की पोजीशन संभाल चुके हैं। लेकिन अब वह भागदौड़ की जिंदगी से उकता चुके हैं और अपने परिवार के साथ सुकून की जिंदगी जीना चाहते हैं।