पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम लेनदेन से कमाए 645 करोड़ रुपये
नई दिल्ली। सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्तवर्ष 2021-22 में एटीएम लेनदेन से 645 करोड़ रुपये की कमाई की है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के एक जवाब में बैंक ने कहा कि खाते में न्यूनतम जमा रखने में विफल होने वाले ग्राहकों से इसने 239 करोड़ रुपये की कमाई की है।
2020-21 में इसने न्यूनतम बैलेंस न होने पर ग्राहकों से 170 करोड़ रुपये कमाए थे। यानी 2021-22 में इसने करीब 69 करोड़ रुपये की ज्यादा कमाई की है। बैंक ने कहा कि उसने खाते में न्यूनतम बैलेंस न होने पर 85.18 लाख ग्राहकों से जुर्माना वसूला।
इसके पास 6.76 करोड़ खाते ऐसे हैं, जिनमें कोई भी रकम नहीं है। पिछले चार सालों में जीरो बैलेंस वाले खातों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मार्च, 2019 में इसके पास 2.82 करोड़ जीरो बैलेंस वाले खाते थे जो 2020 में 3.05 और 2021 में 5.94 करोड़ खाते हो गए।