अब इंटरनेशनल फ्लाइट भी होंगी चालू, 27 मार्च से कर सकेंगे विदेश की यात्रा
मुंबई-अगर आप इस साल गर्मियों के छुट्टियों में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने दो साल बाद 24 मार्च से रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को एक बार फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। भारत सरकार ने 27 मार्च 2022 से भारत के लिए/भारत से शेड्यूल्ड कमर्शियल इंटरनेशनल पैसेंजर उड़ानों को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है।
भारत सरकार ने करीब दो साल बाद देश में 27 मार्च से एक बार फिर से इंटरनेशनल कमर्शियल उड़ानों को कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन के साथ एक बार फिर शुरू करने का फैसला किया है। नागर विमान महानिदेशालय (DGCA) ने कोविड महामारी के मद्देनजर 23 मार्च 2020 से इंटरनेशनल कमर्शियल उड़ानों को स्थगित कर दिया था। डीजीसीए ने फरवरी को जारी परिपत्र में इंटरनेशनल कमर्शियल उड़ानों पर रोक को अगले आदेश तक बढ़ाया था।
हालांकि, एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं। उड्डयन मंत्रालय ने पहले 15 दिसंबर, 2021 से रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन ओमीक्रोन मामलों में वृद्धि के कारण उस आदेश को रद्द कर दिया।
DGCA ने जनवरी में दुनिया भर में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को देखते हुए भारत से और भारत के लिए इंटरनेशनल उड़ानों पर निलंबन 28 फरवरी तक बढ़ा दिया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में निर्धारित इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स 23 मार्च, 2020 से निलंबित हैं।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इससे पहले पिछले वर्ष 26 नवंबर कोभारत में 15 दिसंबर, 2021 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। इसके एक ही दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागर विमानन मंत्रालय और डीजीसीए से कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण बढ़ती चिंताओं के बीच अपने निर्णय की समीक्षा करने के लिए कहा था। इसके बाद इस निर्णय को वापस ले लिया गया था।