माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के 26 साल के बेटे का निधन
मुंबई- माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के 26 साल के बेटे का निधन हो गया है। बेटे जेन को जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी थी। माइक्रोसॉफ्ट से मिली जानकारी के मतुाबिक, जेन का निधन सोमवार सुबह हुआ। सत्या की तीन संतानों में जेन सबसे बड़े और अकेले बेटे थे। उनकी दो बेटियां तारा और दिव्या हैं।
1996 में 29 वर्षीय नडेला और उनकी 25 वर्षीय पत्नी अनुपमा अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे थे। नडेला इंजीनियर और अनुपमा आर्किटेक्ट में करियर बना रही थीं। दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद भी कर रहे थे। तभी उन्होंने अपने पहले बच्चे की प्लानिंग भी की। अनुपमा ने अपनी प्रेगनेंसी के 36वें सप्ताह के दौरान देखा कि बच्चा उतना नहीं हिल रहा था जितना उसे मूव करना चाहिए।
डॉक्टर ने इमरजेंसी के चलते अनुपमा का ऑपरेशन किया और महज करीब 1.3 किलोग्राम के जेन को डिलीवरी के बाद गर्भ से बाहर निकाला गया। डिलीवरी के बाद जेन रोया नहीं। जेन को पैदा होने के बाद सिएटल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। जहां नवजात को इनटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया। अनुपमा ने मुश्किल डिलीवरी के बाद अपनी रिकवरी शुरू की।
नडेला ने उनके साथ अस्पताल में रात बिताई और अगली सुबह तुरंत जेन को देखने चले गए। अगले कुछ सालों के बाद नडेला को पता चला कि गर्भाशय के श्वासावरोध ने जेन को नुकसान पहुंचाया था।