EPFO की वेबसाइट ही नहीं खुलती है, ई-नॉमिनेशन में हो रही है समस्या
मुंबई- एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) के लिए नॉमिनेशन फाइल करने में इसके सदस्यों को भारी दिक्कतें आ रही हैं। घंटे-घंटे तक इसकी वेबसाइट डाउन रहती है। किसी तरह खुल भी गई तो यह कनेक्शन की समस्या बताती है।
पहले ऐसा था कि 2021 दिसंबर तक फाइल करने की अंतिम तारीख कही जा रही थी। हालांकि इसके ठीक उलट, EPFO ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि इसकी कोई भी अंतिम तारीख नहीं है और सदस्य जब चाहे इसे फाइल कर सकता है। इसी के साथ इसने यह भी कहा है कि एडवांस क्लेम के लिए आपको नॉमिनी की जरूरत नहीं है।
EPFO के इतना स्पष्ट कहने के बावजूद भी कंपनियां लगातार अपने कर्मचारियों को इस काम के लिए दबाव डाल रही हैँ। ऐसे में ज्यादातर लोग इसकी वेबसाइट पर जा रहे हैं। हालांकि EPFO ने ग्राहकों की शिकायतों पर कहा है कि वह इस पर तेजी से काम कर रहा है और जल्द ही इस समस्या को दूर कर लेगा।
बादल सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है क्या हम ईपीएफओ के पोर्टल को एक्सेस कर सकते हैं? क्योंकि आज तक यह बिना किसी सर्वर इश्यू के नहीं खुला है। इसी तरह कुशल संघवी ने ट्वीट किया है कि ईपीएफओ साइट पिछले तीन महीने से सही ढंग से काम नहीं कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्तमंत्री को ट्वीट किया है। जबकि इसी तरह से पिलक राय और अन्य ने भी शिकायतें ट्वीटर पर की हैं।
PF पर मौजूदा ब्याज दर 8.5% है। हाल में सुप्रीमकोर्ट ने एक फैसला भी दिया है। इसने कहा है कि अगर आपके PF में पैसा जमा होने में देरी होती है तो इसकी भरपाई कंपनी करेगी। इसका सीधा असर EPFO के 6 करोड़ सदस्यों पर होगा। उधर, इसके ब्याज दरों को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) मार्च महीने में बैठक करेगा। इसमें अगले वित्तवर्ष के लिए ब्याज दरों को बढ़ाने या घटाने का फैसला हो सकता है।
दरअसल, ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे जल्द से जल्द अपना ई-नॉमिनेशन फाइल कर दें। इसका मतलब कि आप को अकस्मात कुछ हो जाता है तो आपके न रहने की स्थिति में प्रॉविडेंट फंड का पैसा परिवार को मिल जाएगा। इसके लिए जिसे चाहें उसे आप नॉमिनी बना सकते हैं।

