राजा भैया ने कहा, अखिलेश की सरकार नहीं बनने देंगे, 200 ईवीएम पर गड़बड़ी  

मुंबई- उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है। 61 सीटों पर वोटिंग चल रही है। सबसे ज्यादा कौशांबी में 11.40% और सबसे कम बाराबंकी में 6.20% वोटिंग हुई। जिस अयोध्या पर देश-दुनिया की नजर है। वहां सुबह से बड़ी संख्या में साधु-संत वोट डालने के लिए निकले। बूथ पर लंबी कतारें हैं। अयोध्या की सदर सीट पर 8.87% वोटिंग हुई। 

उधर, कुंडा में वोट डालने के बाद राजा भैया ने कहा कि अखिलेश यादव को सीएम नहीं बनने दूंगा। जब उनसे अखिलेश के कुंडा में कुंडी वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह इसका जवाब पहले ही दे चुके हैं। राजा भैया ने वोट डालने के पहले बजरंगबजी की पूजा की। 

वहीं, अयोध्या के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे हॉट सीट कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को लोगों के आशीर्वाद से अहंकार के आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी। उनकी साइकिल पहले सैफई के लिए उड़ी थी और अब बंगाल की खाड़ी में जाएगी। 

प्रयागराज, अयोध्या, प्रतापगढ़, सिराथू समेत 200 से ज्यादा बूथ पर ईवीएम में गड़बडी के चलते वोटिंग बाधित हुई। सपा ने भी शुरुआती तीन घंटे में ईवीएम से जुड़ी 75 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग से की है। 

अमेठी से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि प्रियंका को गलतफहमी है कि वो महिलाओं की लड़ाई लड़ रही हैं। अखिलेश यादव को गलतफहमी है कि वो चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बन जाएंगे। 

अयोध्या में सुबह से बड़ी संख्या में साधु-संत वोट डाल रहे हैं। सुबह 9 बजे तक यहां 9.44% वोटिंग हुई। केशव प्रसाद मौर्य ने वोटिंग शुरू होने से पहले मां के पैर छुए। मां ने दही खिलाकर उनको आशीर्वाद दिया। इसके बाद केशव ने पूजा-अर्चना की। गोंडा के कर्नलगंज के सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह समेत 30 लोगों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर रेप और मारपीट का केस दर्ज किया गया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *