कोटक म्यूचुअल फंड ने खरीदा गिरावट में अच्छा शेयर, जानिए कौन से हैं स्टॉक
मुंबई- रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण दुनिया भर के बाजार सहमे हुए हैं। 24 फरवरी को भारतीय बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी।
कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड के एमडी निलेश शाह ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि गुरुवार की गिरावट में उनके फंड ने जबरदस्त खरीदारी की है और बाजार में हर बड़ी गिरावट पोर्टफोलियो बनाने का शानदार मौका है। उनके मुताबिक, कभी-कभी कुछ घटनाक्रमों की वजह से बाजार में बड़ी गिरावट आती है। जिस पर मेरा मानना है कि हर बड़ी गिरावट खरीदारी का मौका भी लाती है।
गुरुवार को भी इसी तरह की एक गिरावट हमने देखी और हमारें फंड ने जमकर खरीदारी की है। किन शेयर्स में उन्होंने खरीदारी की है इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया लेकिन सेक्टर्स पर उन्होंने जरूर प्रकाश डाला। गिरावट में हमने बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में खरीदारी की। हमारे फंड ने लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर खरीदे हैं।
इस म्यूचुअल फंड ने बैंकिंग, फाइनेंशियल, कैपिटल गुड्स शेयर खरीदे। लार्ज कैप IT, फार्मा में भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद के चलते इन स्टॉक्स में भी दांव लगाया है। इसके अलावा मिडकैप आईटी के चुनिंदा स्टॉक्स पर भी निलेश शाह का बुलिश नजरिया है। हालांकि मिडकैप आईटी वैल्यूएशन थोड़े महंगे हैं। कई अच्छी कंपनियों के वैल्यूएशन महंगे हैं।
इस बातचीत में युवा निवेशकों के लिए निवेश मंत्र बताते हुए नीलेश शाह ने कहा कि 20-25 की उम्र वाले निवेशक जो शेयर बाजार में 20 से 25 साल के नजरिये से निवेश करना चाहते हैं वे मिडकैप, स्मॉलकैप पर फोकस रखें। हालांकि वे लार्जकैप में भी थोड़ा निवेश कर सकते हैं। उनके लिए फोकस्ड इक्विटी में निवेश की सलाह है। साथ ही भविष्य में सैलरी बढ़ने के साथ साथ निवेश बढ़ाते जाएं।
बता दें कि इस समय 3 करोड़ से ज्यादा निवेशक MF में निवेश कर रहे हैं। निलेश शाह ने कहा कि फार्मा शेयरों में निवेश का अच्छा मौका है। मेरा मानना है कि चुनिंदा फार्मा शेयर खरीदने का मौका आ गया है। इस समय हम फार्मा शेयरों पर बुलिश हैं। इसके अलावा हाउसिंग फाइनेंस में कंसोलिडेशन का फेज चल रहा है। इसलिये करेक्शन में हाउसिंग फाइनेंस में निवेश करें।