मार्च में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानिए कितने दिन बैंक रहेगा बंद  

मुंबई- मार्च महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसकी शुरुआत एक मार्च से होगी। उस दिन शिवरात्रि है। इसी के साथ 18 मार्च को होली के दिन करीबन सभी राज्यों में बैंकों की छुटि्टयां रहेंगी।  

भारतीय रिजर्व बैंक 3 तरह की बैंक की छुटि्टयां जारी करता है। इसमें निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट शामिल होते हैं। 22 मार्च को बिहार दिवस की वजह से बिहार में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि यह राज्यों में अलग-अलग अवसरों के आधार पर बंद रहेंगे। यानी ये छुटि्टयां देश भर में एक साथ नहीं होती हैं।  

होली भारत का एक बड़ा त्यौहार माना जाता है। कुछ एकाध इलाकों में हालांकि इस दिन भी बैंक चालू रहेंगे। मार्च वित्तीय वर्ष और चौथी तिमाही का आखिरी महीना होता है। इसलिए ज्यादातर लोगों को बैंकिंग काम पड़ते हैं। नेशनल हॉलिडे के अलावा कुछ छुटि्टयां राज्यों की भी होती हैं और इस दिन उस राज्य में बैंक बंद रहते हैं।  

इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक पूरे देश भर में बंद रहेंगे। 3 मार्च को सिक्किम में स्थानीय त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। जबकि 4 मार्च कोमिजोरम में बैंकिंग हॉलिडे रहेगा। इसी तरह से 17 मार्च को होलिका दहन की वजह से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। 18 मार्च को होली रहेगी, इससे पूरे देश में बैंक की छुट्‌टी रहेगी। हालांकि बंगलुरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक चालू रहेंगे।  

19 मार्च को ओड़ीसा, मणिपुर और बिहार में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह से तीन दिन कई राज्यों में बैंकों की छु्टि्टयां रहेंगी। उसके बाद दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्‌टी रहेगी। 6 मार्च12 मार्च13 मार्च20 मार्च और 26 मार्च के साथ 27 मार्च को पूरे देश में बैंक शनिवार और रविवार की वजह से बंद रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *